इस दिन घोषित होगा JEE Main 2019 का परिणाम, इन साइट पर कर सकते हैं विजिट

नई दिल्ली। JEE Main Results 2019 के परिणाम का इंतजार छात्रों को काफी दिनों से है। जाहिर है इस परीक्षा के परिणाम से उनका आने वाला भविष्य सुरक्षित होगा। इसके लिए कई दिनों से छात्र मेहनत करते है ताकि इस परीक्षा में अच्छे रैंक लाकर टॉप कॉलेजों में एडमिशन लिया जा सके। इस वक्त की कड़ी मेहनत छात्रों को एक सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर करती है।

वहीं, दूसरी ओर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2019 परीक्षा के परिणाम अप्रैल के अंत में घोषित करने का निर्णय लिया है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) 12 अप्रैल को संपन्न हुई थी और इसके लिए उत्तर पुस्तिकाएं मुख्य वेबसाइट jeemain.nic.in पर पहले ही अपलोड की जा चुकी हैं।

NTA के महानिदेशक, विनीत जोशी के अनुसार जेईई परिणाम 30 अप्रैल, 2019 से पहले घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अंतिम रैंक भी उसी तारीख को प्रकाशित की जाएगी।

बता दें कि देशभर के 23 आईआईटीज में एडमिशन के लिए जेईई (एडवांस) एग्जाम का आयोजन होता है। जेईई (एडवांस) परीक्षा में बैठने के लिए पहले जेईई (मेन्स) एग्जाम को पास करना होता है। इस परीक्षा में पास करने वाले छात्र ही जेईई (एडवांस) की परीक्षा देने के लिए योग्य होते है।

बता दें कि जनवरी में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी), प्रकाश जावड़ेकर ने भी घोषणा की थी कि अप्रैल में परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अंतिम रैंक घोषित की जाएगी। वहीं इस साल से जेईई मेन्स परीक्षा साल में दो बार हुई। जेईई मेन्स-1 परीक्षा जनवरी में हुई थी, जिसमें 9.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

ट्रक ड्राईवरों की चल रही मनमानी , प्रशासन कर रहा नज़रंदाज़ !

वहीं जेईई मेन्स- 2 परीक्षा 8 से 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इसमें करीब 11 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बीई और बीटेक कोर्सेस में प्रवेश के लिए होने वाले पेपर-1 की परीक्षा 8, 9, 10 और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थी। आर्किटेक्चर के कोर्स में प्रवेश के लिए पेपर-II की परीक्षा 7 अप्रैल को हुई थी।

 

LIVE TV