इस डॉग ने बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना नहीं है किसी के बस की बात…
डॉग्स वैसे भी बहुत स्पेशल होते है। आमतौर पर लोग अपने घरों में डॉग पालते हैं। इनकी वफादारी और घर की रखवाली करने वाली इनकी फितरत इन्हें अन्य जानवरों से अलग बनाते हैं।
ज्यादातर घरों में डॉग्स केवल उनके पालतू नहीं होते, बल्कि यह उनके परिवार का अभिन्न हिस्सा भी बन जाते हैं।
कोई अपनी लंबी जीभ की वजह से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना सकता है ये सोचने का विषय है पर मोची मो नाम के एक कुत्ते ने जब अपनी जीभ लपलपाई तो उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया।
अमरीका के मोची नाम के एक कुत्ते का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉड्र्स में अनोखे कारनामे के लिए शुमार किया गया है।
दरअसल, इसकी जीभ इतनी लंबी है कि कोई भी इसे देखकर दांतों तले अंगुली दबा ले। इसकी जीभ की लंबाई 7.31 इंच है यानी यह 18 सेंटीमीटर से भी लंबी है।
सेंट बर्नेड नस्ल के इस मादा कुत्ते की मालकिन का कहना है कि लोग सडक़ पर इसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए इच्छुक रहते हैं।
उन्होंने कहा कि मोची को नए-नए कपड़े पहनना, स्वीट पटेटो खाना और घर में लोगों के साथ मस्ती करना पसंद है।
इस रिकॉर्ड के माध्यम से वे लोगों में जानवरों के प्रति प्यार को फैलाना चाहती हैं।
आखिर क्यों 5 साल की उम्र में ही बूढ़ी होने लगी ये लड़की, वजह जानकर छलक जायेंगे आपके आंसू…
मो का पूरा नाम मोची मो रिकर्ट है। मो की ऑनर कार्ला का कहना है कि उसकी जीभी मुझे अब भी असली नहीं लगती है।
उन्होंने बताया कि वो बहुत शांत स्वाभव का है। मोची के इस फीचर को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अमेजिंग एनीमल बुक में शामिल किया गया है।
रिकॉर्ड बुक के एडीटर इन चीफ क्रेग ने बताया कि हम अपने परिवार में मोची के सबसे लंबी जीभ के रिकॉर्ड के तोड़ने का स्वागत करते हैं।
अमेजिंग एनीमल जानवरों की ऐसी प्रजातियों को लेती है जिनमें कुछ खास और अनोखा होता है।