इस चूर्ण की मदद से पेट की समस्या से मिलेगा छुटकारा, जानिए विधि

पेट अगर ठीक रहे तो दिनभर सही निकलता है. पेट की कई समस्याएं होतीं हैं जिनकी वजह से कई बार हम पूरे दिन अस्वस्थ महसूस करते हैं जैसे-कमजोर पाचन तंत्र, कब्‍ज, गैस बनना. इनसे निबटने के लिए हम लेकर आएं हैं एक घरेलू नुस्खा जिसको आजमाकर आप राहत पा सकते हैं. आज हम आपको पेट की आम समस्‍याओं के लिए इलाज के लिए घरेलू चीजों से बनने वाले  चूर्ण के बारे में बता रहे हैं। इनके इस्‍तेमाल से आपकी कई समस्‍याओं का खात्‍मा हो सकता है. पेट के रोग से हर कोई परेशान रहता है। किसी को खाना नहीं हजम होता है तो कोई गैस और एसिडिटी से परेशान है। आज हम आपको ऐसा चूर्ण बनाने की विधि बताएंगे, जिसे आप पेट के सभी रोग दूर करने के लिए भोजन के बाद खा सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है आयुर्वेदिक पाचन चूर्ण.

पेट की समस्या

 

आवश्यक सामग्री

जीरा 120 ग्राम
सेंधानमक 100 ग्राम
धनिया 80 ग्राम
कालीमिर्च 40 ग्राम
सोंठ 40 ग्राम
छोटी इलायची 20 ग्राम
पीपर छोटी 20 ग्राम
नींबू सत्व 15 ग्राम
खाण्ड देशी 160 ग्राम

जानिए बुध का राशियों में परिवर्तन , इन पांच राशियों के लिए होगा अच्छा साबित…

विधि

नींबू और खाण्‍ड को छोड़ कर बाकी की सभी सामग्रियों को पीस कर चूर्ण तैयार करें।  फिर उसमें नींबू निचोड़े और खाण्‍ड मिलाएं। इस मिश्रण को 3 घंटे के लिये एक कांच के बरतन में रख दें।  फिर इसका सेवन खाना खाने के बाद 2 से 5 ग्राम करें।

२) आवश्यक सामग्री

जीरा
अजवाइन
काला नमक
मेथी
सौंफ
हींग

बनाने की विधि

सबसे पहले जीरा, अजवाइन, मेथी और सौंफ को अलग-अलग धीमी आंच पर भून लें। भूनने के बाद इन्‍हें अलग-अलग बारीक पीस लें। इसके बाद एक बर्तन में काला नमक और आधा चम्‍मच हींग लें। अब इसमें जीरा, सौंफ, अजवाइन का पाउडर डाल लें। इन तीनों से कम मात्रा में मेथी पाउडर डालें। इस मिश्रण को अच्‍छी तरह मिला लें। ध्‍यान ये रखना है कि जीरा, अजवाइन और सौंफा की मात्रा समान होनी चाहिए। इसको अच्‍छी तरह से मिक्‍स करने के बाद किसी डिब्‍बे में रख लें।

LIVE TV