इस उम्मीदवार को मिले सिर्फ 5 वोट जबकि परिवार में हैं 9 लोग, परिवार ने ही नहीं दिया साथ !…

चुनाव घमासान जारी है. रुझानों के पीछे नतीजे भी बस आने ही वाले हैं. थोड़ी देर में सब शांत हो जाएगा. अभी-अभी राहुल गांधी ने आकर सबको भईया कहते हुए थैंक्स भी बोल दिया. किसलिए? वो तो वही बताएं.

रुझान आ रहे हैं. लाखों वोटों का फ़र्क दिख रहा है जीत हार में. टीवी चीख रहे हैं, रेडियो अलग राग अलाप रहे हैं. लेकिन कहते हैं न कि नक्कारखाने में तूती की आवाज़ कौन सुनता है. बस ऐसा ही एक मामला सामने आया है.

एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कुछ ऐसा है की हैरत होती है.

बातचीत पंजाबी में है इसलिए उसका हिंदी ट्रांसलेशन यहां पढ़ लीजिए-

नीटू शटरा वालां हमारे साथ मौजूद हैं

सवाल- आपको पांच वोटें ही मिलीं.

जवाब- सर मेरे घर की नौ वोटें हैं. मुझे पांच पड़ी हैं. (रोते हुए)

सवाल -तो क्या परिवार वालों ने वोट नहीं दी?

जवाब -नहीं सर मेहनत की. पर इलेक्शन में बेईमानी हुई है.

 

क्या अदनान सामी करेंगे किशोर कुमार की बायोपिक में काम ?

 

अब आप ही सोचें कि इस रहस्य को कोई कैसे ही सुलझा लेगा. ना तो नब्बे के दशक में टीवी पर आने वाला ‘सुराग’ का इन्स्पेक्टर भारत, और ना ही ‘ब्योमकेश बख्शी’ के जासूस ब्योमकेश बाबू बता सकेंगे कि माजरा आख़िर है क्या?

ये तो अच्छी बात है कि उम्मीदवार को अभी कम से कम इतनी उम्मीद है कि ‘परिवार के टोटल 9 लोगों’ के वोट तो उसे मिले ही होंगे. इनका तो अभी शक वोटिंग काउंट पर ही है. और इनका मानना है की धांधली बाहर से ही हुई है. लेकिन क्या होता अगर इस उम्मीदवार के दिमाग़ में बचे हुए 9-5= 4 वोटों के लिए शक अपने ही परिवार पर होता.

बहरहाल बंदा इसी पहेली को सुलझाने में व्यस्त है कि आख़िर उसके घर के 4 वोट गए तो कहां गए?

 

LIVE TV