इस अभिनेत्री के घर पर पार्टी की पहुंची खबर, पुलिस ने की पड़ताल…फिर हुआ ऐसा…
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन चल रहा है. ऐसे में किसी को घर से बाहर जाने की अनुमति नहीं है और अपने घर किसी को बुलाने की भी. इसी मामले पर हिंदी फिल्मों और टीवी की अभिनेत्री अनीता राज के घर तब हंगामा हो गया जब उनके पड़ोसियों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कर दी. पड़ोसियों का कहना था कि अनीता अपने पति सुनील हिंगोरानी के साथ मिलकर अपने यहां कुछ मेहमानों को बुलाकर उनके साथ पार्टी कर रही थीं. जबकि इस पर अनिता राज का कहना है कि वे लोग उनके पति सुनील के पास मेडिकल इमरजेंसी की वजह से आए थे.
घटनास्थल के पास मौजूद सूत्रों से पता चला, ‘जब से देशभर में लॉकडाउन की घोषणा हुई है तब से सोसाइटी में बाहर से आने-जाने वालों पर रोक लगा दी है। सोमवार को अनीता राज के घर पर कुछ लोगों को आते हुए देखा गया तब उनके पड़ोसी अचानक से चौंक गए। क्योंकि, उन्हें अपने स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी। जब उन्होंने देखा कि अनीता राज के घर पर कुछ मेहमानों के साथ हंसी मजाक चल रहा है तो उन्होंने पुलिस को खबर कर दी।’
कोविड-19 को किस हद तक रोक पाए, इसी से तय होगी लॉकडाउन की सफलता: मनमोहन सिंह
पड़ोसियों की रिपोर्ट पर पुलिस आई और मामले की जांच पड़ताल करके चली गई। उसके बाद मामला और ज्यादा बिगड़ता हुआ नजर आया। उस घटना का एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें अनीता अपने पति के साथ मिलकर अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड से बहस करती नजर आ रही हैं। सूत्रों ने बताया, ‘वे जानना चाहते थे कि उनके खिलाफ किसने शिकायत की। वे गार्ड से पूछ रहे थे कि जरूर तुमने ही पड़ोसियों को उनके यहां आने वाले मेहमानों के बारे में बताया होगा।’
हालांकि इस मुद्दे पर अनीता का कुछ अलग ही कहना है। उन्होंने कहा, ‘मेरे पति एक डॉक्टर हैं और उनके एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी आन पड़ी। उनकी पत्नी भी उनकी मदद के लिए साथ आईं। मेरे पति मानवता के अधीन रहकर उनसे मना नहीं कर पाए। जब मामले की पड़ताल के लिए पुलिस घर पर आई तब वह पूरा मामला समझ गई। और माफी मांग कर तुरंत ही वापस भी चली गई। ऐसी गंभीर स्थिति में हम इतने गैर जिम्मेदार नहीं हो सकते कि एक पार्टी की मेजबानी करें।’
बता दें कि अभिनेत्री अनीता राज को प्रेम गीत, नौकर बीवी का, मास्टरजी, जमीन आसमान, जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्में छोड़ने के बाद फिलहाल वह टीवी में सक्रिय हैं और धारावाहिक ‘छोटी सरदारनी’ में कुलवंत कौर ढिल्लों का किरदार निभा रही हैं।