इस्तांबुल विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हुई

विस्फोटइस्तांबुल| तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री रेसेप अकदाग ने सोमवार को बताया कि तुर्की में दोहरे बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय समाचार पत्र ने मंत्री के हवाले से कहा है कि रविवार को हमलों में 36 पुलिस अधिकारी तथा आठ नागरिक मारे गए। हमलावरों के निशाने पर बेसिकतास जिले में एक फुटबॉल स्टेडियम के बाहर तैनात दंगा नियंत्रण पुलिसकर्मी थे।

इससे पहले मृतकों का आंकड़ा 38 था, जिनमें 30 पुलिसकर्मी शामिल थे।

प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) से जुड़े एक आतंकवादी समूह कुर्दिस्तान फ्रीडम हॉक्स ने रविवार को हुए हमलों की जिम्मेदारी ली है।

दोनों विस्फोट बेसिकतास स्टेडियम के निकट हुए जिसमें डेढ़ घंटे पहले ही फुटबॉल मैच खत्म हुआ था। एक कार बम विस्फोट था, जबकि दूसरा फिदायीन हमला।

तुर्की की पुलिस ने सोमवार को पांच प्रांतों में चलाए गए कई अभियानों के दौरान कुर्द समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के 118 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

लगभग 30 देशों के वाणिज्य दूत बम विस्फोट स्थल पर पहुंचे और अपने देश की तरफ से मृतकों को श्रद्धांजलि दी।

तुर्की ने मृतकों के सम्मान में रविवार को एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की।

LIVE TV