इसी माह शुरु हो जाएगा कोविड वैक्सीनेशन, सीएम योगी आदित्यनाथ ने घोषित की तारीख

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने गोरखपुर में कहा कि प्रदेश में 14 जनवरी यानि की मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध होगी।

गोरखपुर में अधिवक्ताओं के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मकर संक्रांति से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। प्रदेश के छह जिलों में इसका ट्रायल शुरु हो गया है। इसी कड़ी में आज लखनऊ में पांच चिकित्सा संस्थानों में ड्राई रन शुरु कर दिया गया है।

इस दौरान सीएम ने कोरोना से जंग में सहयोग के लिए अधिवक्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग के चलते ही कोरोना ने उत्तर प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है। 5 जनवरी से सभी जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राइन रन किया जाएगा। फिर यदि परिणाम अपेक्षा के अनुरूप रहा तो मकर संक्रांति पर देश और प्रदेश के जनता के लिए कोरोना वैक्सीन लेकर आएंगे।

LIVE TV