इस देश में मंदिर पर हुआ हमला, किए गए गंदे कारनामे

वॉशिंगटन। अमेरिका के केंटुकी राज्य में घृणा अपराध के तहत एक हिन्दू मंदिर में तोड़फोड़ की गई, भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया और मुख्य सभा में रखी कुर्सी पर चाकू गोदा गया है।

लुइसविले शहर में स्थित स्वामीनारायण मंदिर में रविवार की रात से मंगलवार के बीच यह घटना हुई। स्थानीय मीडिया में आई खबरों के अनुसार, तोड़फोड़ में भगवान की मूर्ति पर काला पेंट छिड़क दिया गया, खिड़कियां तोड़ दी गईं, दीवारों पर गलत संदेश और चित्र बना दिए गए। कुर्सी पर चाकू गोद दिया गया और सभी अलमारियां खाली पड़ी हुई थीं।

केंटुकी के लुइसविले में रहने वाला भारतीय-अमेरिका समुदाय इस घटना से सकते में है। अधिकारी मामले को घृणा अपराध मानकर इसकी जांच कर रहे हैं। घटना की निंदा करते हुए लुइसविले के मेयर ग्रेग फिशर ने शहर के लोगों से ऐसे घृणा अपराधों के खिलाफ खड़े होने की अपील की। बुधवार को मौका मुआयना करने के बाद फिशर ने कहा कि जब भी हम घृणा या कट्टरपंथ देखेंगे, उसके खिलाफ खड़े होंगे।

उन्होंने कहा, ‘इस मंदिर तोड़फोड़ होना इस बात का उदाहरण है कि हमें एक शहर और एक राष्ट्र के रूप में एक दूसरे के आदर्शों को लेकर और काम करने की आवश्यकता है।’

बस्तर में नक्सलियों ने जवान भेजने पर किया विरोध, इन लोगों को भेजने की मांग

स्वामीनारायण मंदिर के राज पटेल ने कहा कि आप चाहे किसी भी धर्म से हों, लेकिन ऐसा होना निंदनीय है। उन्होंने कहा, ‘हम यहां पूजा करने आते हैं। हमें यहां आने के बाद पीछे मुड़कर यह देखने की जरूरत नहीं होनी चाहिए कि हमारे पीछे कौन है, लेकिन हमें यहां आकर खुश होना चाहिए और शांति से प्रार्थना करनी चाहिए।’

LIVE TV