
नई दिल्ली : शादियों के इस सीजन में बीते दिनों टीम भारत के तेज बल्लेबाज युवराज सिंह शादी के बंधन में बंध गए. वहीं युवराज के बाद भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा भी शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए. इशांत बास्केटबॉल प्लेयर प्रतिमा सिंह के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए हैं. इशांत और प्रतिमा की दोनों गुड़गांव के फार्म हाउस में हुई.
इशांत ने रेड और गोल्डन कलर की शेरवानी में जच रहे थे, वहीं प्रतिमा पीले रंग के कपड़ों में सोने की तरह दमक रही थीं.
इशांत और प्रतिमा की शादी
शादी की रस्में शुरू होने से पहले इशांत ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘Wedding week is start with pooja!!’
प्रतिमा का परिवार दिल्ली के एक होटल में शुक्रवार को आ गया था. उसके बाद शादी के पहले की रस्में पूरी की गई.
इशांत की शादी के खास मौके पर टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी और युवराज सिंह भी इस फंक्शन में शामिल हुए थे. इन दोनों के साथ इनकी पत्नियां शादी में शामिल नहीं हुई. इन दोनों के अलावा टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शादी में नजर नहीं आया.
शादी में रेसलर योगेश्वर दत्त ने भी सिरकत की.
प्रतिमा वाराणसी से हैं और इंडियन वुमन्स नेशनल बास्केटबॉल टीम की सदस्य हैं. प्रतिमा और ईशांत की सगाई 19 जून को हुई थी.