कभी प्यार की खातिर मुस्लिम से हिन्दू बनने के लिए तैयार था ये खान

इरफ़ान खान मुंबई बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान की असल जिंदगी की कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है। फ़िल्मी किरदार की तरह कभी इरफ़ान मुसलमान से हिंदू बनने के लिए तैयार हो गए थे।

इरफ़ान खान का बयान

जी हां, इरफ़ान अपने प्यार के लिए धर्म बदलना चाहते थे । ख़बरों के मुताबिक इरफ़ान ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वह उनकी पत्नी सुतापा सिकंदर से नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा में प्यार कर बैठे थे। लेकिन सुतापा हिंदू थी जिसकी वजह से वह अपना धर्म तक बदलने के लिए तैयार हो गए थे। हालांकि सुतापा के घरवालों ने कोई ऐतराज़ नहीं जताया इसलिए इरफ़ान हिंदू नहीं बने ।

इरफ़ान ने कहा कि अगर उनकी जिंदगी में सुतापा ना होतीं तो शायद उनके पास आज कुछ भी ना होता। उन्होंने आगे कहा कि आज वह जिस मुकाम पर हैं उसमें उनकी पत्नी सुतापा का सबसे बड़ा हाथ है। आपको बता दें कि इरफ़ान और सुतापा के अयान और बाबिल दो बेटे हैं।

LIVE TV