इराक ने पकड़े आईएस के 186 आतंकी , ध्वस्त किया सबसे बड़ा ठिकाना

बगदाद। इराक ने अपने पश्चिमी प्रांत अनबर में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के सबसे बड़े ठिकाने को ध्वस्त करने की जानकारी दी और कहा कि देश में आतंकवादी हमलों में शामिल रहे 186 आतंकवादियों को भी पकड़ा गया है।

बगदाद ऑपरेशन कमांड के प्रवक्ता साद मान ने सोमवार को अनबर की प्रांतीय परिषद के प्रमुख अहमद अल-अलवानी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह खुलासा करते हुए कहा, “संयुक्त बल ने आत्मघाती हमलों के लिए जिम्मेदार अनबर के सबसे बड़े आईएस सेल का भंडाफोड़ किया, जो सड़क किनारे बम लगाने और देश के अंतर्राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैन्य कर्मियों की हत्या करने के लिए जिम्मेदार रहा है।”

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हिरासत में लिए गए कट्टरपंथी हमलावरों ने अपने-अपने बयानों पर हस्ताक्षर किए हैं।

बेटे की शादी का न्योता DMK प्रेस‍िडेंट एमके स्टालिन को देने पहुंचे मुकेश अंबानी

मान ने कहा कि 2017 के अंत में अनबर को आईएस से मुक्त कराने के बाद इन कट्टरपंथी आतंकवादियों को पकड़ा गया था। इन आतंकवादियों ने अल-बन निम्र जनजाति के नागरिकों की तब हत्या कर दी थी, जब उन्होंने आतंकियों के समूह में शामिल होने से इंकार कर दिया था।

LIVE TV