मैसेजिंग होगी और भी मजेदार… व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में शामिल किए गये नए इमोजी
सोशल नेटवर्किंग हो या इंस्टेंट मैसेजिंग इमोजी का इस्तेमाल अब आम हो चुका है। यह चैटिंग करते वक्त फीलिंग्स और इमोशन जाहिर करने में काफी कारगर साबित हुए हैं। अलग-अलग कंपनियां आए दिन नये-नये इमोजी शामिल करने की कोशिश में लगी रहती हैं। इन्ही प्रयासों के चलते आइओएस 10 में भी बदले डिजाइन वाले इमोजी शामिल किए गये। अब ताजा ख़बरों के मुताबिक़ ऐप के बीटा वर्जन के लिए नए इमोजी जारी कर दिेए हैं।
इमोजी का इस्तेमाल…
बदलाव के तहत बीटा वर्जन के लिए खासतौर पर वी2.16.274 वर्जन के लिए नए इमोजी जारी कर दिेए हैं।
नए इमोजी काफी हद तक आईओएस 10 में आए इमोजी जैसे ही हैं। इन इमोजी को व्हाट्सऐप ने रीडिजाइन किया है और एक 3डी लुक देने की कोशिश की है।
इनमें से कई नए इमोजी नवंबर में जारी होने वाले यूनिकोड इमोजी 4.0 अपडेट के बाद मिलेंगे जबकि कई आईओस 10 के अलावा एंड्रॉयड 7.0 नूगा में पहले से मौजूद हैं।
खास बात है कि नए इमोजी में मशहूर ‘वाटर गन’ इमोजी भी शामिल है। इसे सबसे पहले आईओएस 10 में ऐप्पल ने दिया जिसमें एक पिस्टल की जगह एक खिलौने वाली बंदूक दिखाई गई है।
लेटेस्ट बीटा वर्जन के लिए आप व्हाट्सऐप के एपीके या गूगल प्ले पर व्हाट्सऐप एंड्रॉयड के बीटा टेस्टर बनने के लिए साइनअप कर सकते हैं।
ऐसा लगता है कि विभिन्न स्किन टोन वाले इमोजी पेश करने के बाद अब कंपनियों ने समाज में उपस्थित विविधता को स्वीकार करना शुरू कर दिया है।
नए इमोजी में कई अलग-अलग जेंडर विकल्प भी हैं। नए इमोजी में पुलिसमैन, एक दौ़ड़ती हुई लड़की और दो फीमेल मां-बाप को भी दिखाया गया है।
इसके अलावा नए इमोजी में व्हाट्सऐप ने महिला भारोत्तोलक समेत कई दूसरी महिला पेशेवरों जैसे बास्केटबॉल, स्विमिंग, रनिंग, स्केटबोर्डिंग, वेटलिफ्टिंग और साइकलिंग करते दिखाया गया है।