
रोम: इटली नौसेना ने शुक्रवार को बताया कि उन्होंने समुद्र से 45 शरणार्थियों के शव बरामद किए हैं, जबकि भूमध्य सागर से लगातार आ रहे शरणार्थियों में से 135 को जीवित बचाया गया है।
इटली नौसेना का अभियान जारी
इटली नौसेना ने ट्वीट कर कहा कि वह लापता लोगों की लगातार तलाश कर रहे हैं। गौरतलब है कि लीबिया के जुवारा से 35 समुद्री मील की दूरी पर गुरुवार को एक शरणार्थी नौका के पलटने से 20 से 30 लोगों की मौत हो गई थी।