इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की कुर्सी पर खतरा! क्या इस बार उन्हें नहीं मिलेगा जनता का साथ?

दुनियाभर में कोरोना महामारी का काला साया छाया हुई है। सभी देश आज इससे बुरी तरह से प्रभावित हो चुके हैं। इसी के साथ इजरायली सरकार को दोहरी मार मड़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर धोखाधड़ी, रिश्वतखोरी जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं जिससे अब उनकी कुर्सी पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रवादी कट्टरपंथी नेता नफ्ताली बेनेट ने संभावित नेतन्याहू विरोधी गठबंधन सरकार में शामिल होने की बात कही है।

इजराइल में सरकार पर खतरा होने की बात से नेतन्याहू विरोधी गठबंधन के लिए मंथन तेज हो गया है, क्योंकि गठबंधन की सरकार बनाने की सीमा बुधवार को खत्म हो जाएगी। इस बीच इजराइली पीएम नेतन्याहू के सामने बड़ा सवाल खड़ा होता है कि क्या इस बार इजरायल की जनता उन्हें दोबारा सेवा करने का मौका देगी? अगर नहीं तो इस बार कौन होगा कुर्सी का दावेदार? बता दें कि इजराइल में दो साल में ही चार बार मतदान को अंजाम दिया जा चुका है लेकिन हर बार अनिर्णायक रहा है। मार्च माह में हुए मतदान में लिकुड पार्टी को सर्वाधिक सीटें मिली थीं, लेकिन इसके बावजूद वो सरकार बनाने में नाकाम रही थी। तब से नेतन्याहू सत्ता पर काबिज हैं।

LIVE TV