इंडोनेशिया मास्टर्स : फाइनल में पहुंची सायना, सात्विक और चिराग हुए बाहर

जकार्ता। भारत की सबसे सीनियर महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने शनिवार को यहां जारी इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। वहीं पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग सेट्ठी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। सायना ने सेमीफाइनल में थाईलैंड की रातनाचोक इंतानोन को सीधे गेमों में हराया।

इंडोनेशिया मास्टर्स
सायना ने यह मैच 49 मिनट में 21-19, 21-19 से जीता। सायना को जीतने में 49 मिनट का समय लगा। सायना ने क्वार्टर फाइनल में हमवतन पी.वी. सिंधु को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।

यह भी पढ़ें :-शुरू हुआ देश का सबसे बड़ा एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्सपो, कपिल देव ने किया उद्घाटन

फाइनल में उनका सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग और चीन की ही बिंगजियाओ के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा।

यह भी पढ़ें :-IPL नीलामी : स्टार प्लेयर्स को नहीं मिले खरीदार, भंवर में फंसे सीनियर खिलाड़ी

वहीं पुरुष युगल में रंकीरेड्डी और चिराग की जोड़ी को इंडोनेशिया के मार्कस फेनाल्डी गिडेयोन और केविन संजया सुकामुल्जो की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-14, 21-11 से मात दी। यह मैच 30 मिनट तक चला।

LIVE TV