आर्यन खान ड्रग्स केस : जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान लोगों की भीड़ से टूटा कोर्टरूम का दरवाजा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में न्यायिक हिरासत में रखा गया है। सेशन कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसी के साथ अब इस मामले में 26 अक्टूबर को सुनवाई होगी। हालांकि आर्यन को अभी तक जमानत नहीं मिल पाई है। उनकी जमानत अर्जी पर आज 27 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी।

सुनवाई के बाद कोर्ट की की एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसके बाद सभी के होश उड़ गए। दरअसल इस तस्वीर में कोर्ट रूम का दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि सुनवाई के दौरान अंदर इतनी ज्यादा भीड़ हो गई थी कि कोर्टरूम पूरा भर गया था। इसके कारण कोर्टरूम का दरवाजा टूट गया। केस की सुनवाई एनड्ब्लू साम्ब्रे कर रहे थे और उन्होंने लोगों को रूम से हटवाने के लिए कुछ देर के लिए जगह भी छोड़ दी थी।

ज्ञात हो कि हाईकोर्ट की बिल्डिंग में यह कोर्टरूम पहले फ्लोर पर है। यहां आर्यन की जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी। इस दौरान वकीलों और मीडिया की फौज वहां जमा थी। आर्यन का केस नंबर 57 था। वहीं इस याचिका की सुनवाई के लिए कोर्टरूम में भारी भीड़ जमा थी। जज ने स्टॉफ से कहा कि वह उन वकीलों को बाहर कर दें जिनके मामले ज्यादा गंभीर नहीं हैं।

LIVE TV