आरोप-प्रत्यारोप :ममता के भतीजे ने मोदी पर किया ‘मानहानि का केस’ !

लोकसभा 2019 चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच आरोप-प्रत्यारोप ने कानूनी मोड़ ले लिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मानहानि का नोटिस भेजा है.

अभिषेक बनर्जी का आरोप है कि पीएम मोदी ने 15 मई को पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर में आयोजित एक जनसभा में उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. अभिषेक ने अपने लिए निंदनीय और झूठे कहे जाने को लेकर पीएम मोदी से बिना शर्त माफी चाहते हैं.

बता दें कि अभिषेक बनर्जी डायमंड हार्बर से सांसद हैं और पीएम नरेंद्र मोदी ने 15 मई को वहां से एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि ममता-अभिषेक ने बंगाल को बदनाम कर दिया है. साथ ही कहा था कि लूट-पाट से लेकर हिंसा फैलाने में भी इन लोगों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

डायमंड हार्बर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि दीदी के प्रशासन और गुंडातंत्र ने बीजेपी के रोड शो में बाधा डालने की कोशिश की, लेकिन कोलकाता के लोगों ने इसे सिरे से खारिज कर दिया.

इस वर्ल्ड कप ये 5 खिलाड़ी जमा सकते हैं फ़ील्डिंग में जलवा ! देखें कौन हैं वो लोग…

सभा में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर कोई भी अंदाज नहीं लगा सकता कि बंगाल का मिजाज क्या है, बंगाल की ताकत क्या है? ये 19 मई को होने वाले मतदान ही 21वीं शताब्दी की राजनीति की दिशा को तय करेगी.

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर करारा हमला करते हुए कहा था कि पश्चिम बंगाल में डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) ‘गुंडाक्रेसी’ में तब्दील हो गई है. साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया था कि बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में इमरजेंसी की स्थिति उत्पन्न कर दी है.

बता दें कि कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान बीजेपी और टीएमसी कार्यकाओं ने हिंसा की थी. इस बीच समाज सुधारक विद्यासागर की मूर्ति भी टूट गई थी, जिसे लेकर दोनों पार्टियों के बीच आरोप का सिलसिला चल रहा है.

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर वोटिंग 19 मई को होनी है. लोकसभा चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में मतदान के दिन लगातार हिंसा की खबरें आती रही हैं. इसके अलावा आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार 24 घंटे पहले ही समाप्त करने का निर्देश दिया था.

 

LIVE TV