RSS ने बीजेपी को लिया निशाने पर, अगर पटेल की प्रतिमा बना सकते हो तो मंदिर क्यों नहीं ?

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव आते ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा गरम होने लगा है। राजनीतिक पार्टियों सहित आरएसएस और कई हिंदू संगठन मंदिर निर्माण को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। इसके लिए वो लगातार मोदी सरकार पर दबाव बनाने में लगे हुए हैं। ऐसे में आरएसएस ने सरकार द्वारा गुजरात में बनाई गई दुनिया की सबसे ऊंची सरदार पटेल की प्रतिमा को लेकर सवाल किया है। आरएसएस का कहना है कि जब गुजरात में पटेल की प्रतिमा बन सकती है तो अयोध्या में राम मंदिर क्यों नहीं बन सकता। आरएसएस ने सरकार से पूछा कि आखिर राम मंदिर निर्माण के लिए कानून क्यों नहीं पारित हो सकता।

आरएसएस के वरिष्ठ नेता दत्तात्रेय होसबाले ने मुंबई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने एक अलग पीठ का गठन किया है, जो अयोध्या भूमि मालिकाना हक मामले की सुनवाई कर रही है, लेकिन इस लंबित मुद्दे पर अब तक कोई फैसला नहीं किया गया है।संघ के सह-सरकार्यवाह होसबाले ने ये प्रश्न पूछा है कि गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर सरदार पटेल की प्रतिमा बन सकती है, तो भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए कोई कानून पारित क्यों नहीं हो सकता?

उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) और कुछ क्षेत्रीय धार्मिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से आयेाजित एक सभा को यहां संबोधित किया, जिसका आयोजन भी राम मंदिर के जल्द से जल्द निर्माण के लिए मोदी सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से किया गया था।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार सरोवर बांध के पास देश के पहले गृह मंत्री की प्रतिमा का उद्घाटन किया था। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी 182 मीटर ऊंची है और ये दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है। जिसके बाद अब आरएसएस की तरफ से अयोध्या में मंदिर निर्माण का मुद्दा उठाया गया है।

LIVE TV