“आयुष्मान भारत योजना” जालसाजी का शिकार, फर्जी तरीके से हेराफेरी कर जोड़ा जा रहा नाम

Report:- Pradeep Yadav/Kushinagar

एक तरफ सरकार ने गरीबो के हको के लिए नये नियम कानून लागू कर रही है वही सरकार के मनसा पर पानी फेरने वाले सरकार को और नियमो को बहुत पीछे छोते नजर आ रहे है.

जैसा की कहावतो में सुना जाता है तू डाल-डाल मै पात–पात जी हां कुछ इसी तरह का कारनामा जालसाजो ने उत्तर-प्रदेश के कुशीनगर जिले में रामकोला थाना क्षेत्र के आयुष्मान कार्ड में हेरा-फेरी कर फर्जी तरीके से नाम जोड़ने और अपात्र लोगो को योजना दिलाने का मामला प्रकाश आया है.

आयुष्मान योजना में फर्जीवाड़ा

सरकार की महत्वपूर्ण योजना आयुष्मान भारत को लोगो तक पहुचाने का जिम्मेदारी लिए कॉमन सर्विस सेंटर गरीबों के हक पर ढाका डालकर दूसरों के नाम से कार्ड बना कर सरकार को पलीता लगा रहें हैं.

कुशीनगर में रामकोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर मोटा रकम लेकर फर्जी तरीके से नाम जोड़कर आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सूचना पर कप्तानगंज के SDM अपने लाव लश्कर के साथ पहुँच कर जाँच की तो इस गोरखधंधा का पर्दाफाश हुआ।

लखनऊ में दिनदहाड़े अपहरण का वीडियो वायरल, बंधक बनाकर युवक की जमकर पिटाई

उपजिलाधिकारी कप्तानगंज ने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)  का लैपटॉप और कागजात जब्त करतें हुए केंद्र को सील कर दिया. पर अब सवाल ये उठता है – की आखिर कितने पत्रों का हक अपात्रो को दिया गया और अब इनकी पहचान कैसे होगी. साथ ही साथ जिले में और भी कितने कॉमन सर्विस सेंटर (CSC)  पर इस तरह का खेल हो रहा है. जिम्मेदार अबतक क्या कर रहे थे.

LIVE TV