आयुष्मान की पहली इनवेस्टिगेटिव ड्रामा फिल्म ‘आर्टिकल 15’ होगी

बॉलीवुड: एक्टर आयुष्मान खुराना ने अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ की शूटिंग पूरी कर ली है| आयुष्मान को यकीन है कि यह भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वपूर्ण और चर्चित फिल्म होगी| मंगलवार को ट्वीट करके आयुष्मान ने कहा, “एक फिल्म की शूटिंग पूरी की जो भारतीय सिनेमा की सबसे प्रासंगिक और महत्वपूर्ण फिल्म बनेगी| मुझे ऐसा अनमोल रत्न देने के लिए अनुभव सिन्हा सर आपका धन्यवाद|”

 

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 15 धर्म, नस्ल, जाति, लिंग या जन्म स्थान के आधार पर भेदभाव पर रोक लगाने के बारे में है| फिल्म में आयुष्मान के अलावा ईशा तलवार, मनोज पाहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम. नास्सर, आशीष वर्मा और जीशान अयूब आदि कलाकार हैं| आयुष्मान खुराना आम तौर पर कॉमेडी फिल्में करते नजर आते हैं लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी यह फिल्म काफी गंभीर होगी|

फिल्म ‘मुल्क’ के निर्देशक सिन्हा ने कहा कि उनकी नई फिल्म इन्वेस्टिगेटिव ड्रामा है| बात करें आयुष्मान की बाकी फिल्मों की तो वह जल्द ही फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आएंगे| इस फिल्म में उनका किरदार एक ऐसे लड़के का होगा जो रामलीला में सीता का किरदार प्ले करता है| फिल्म का पोस्टर शेयर किया जा चुका है और अब फैन्स को इसके टीजर और ट्रेलर का इंतजार है|

पेन ड्राइव बाहर निकालते वक़्त अब Safely remove की ज़रूरत नहीं…

आयुष्मान खुराना की फिल्म अंधाधुन हाल ही में चीन में रिलीज की गई है और यहां पर भी यह ताबड़तोड़ कमाई कर रही है| फिल्म ने भारत में कुल 111 करोड़ रुपये की कमाई की थी और चीन में भी यह जबरदस्त बिजनेस कर रही है| अंधाधुन ने चीन में 4 दिन के भीतर 70 करोड़ 70 लाख रुपये का बिजनेस कर लिया था|

LIVE TV