आम आदमी के लिए बड़ा झटका, बढ़े LPG गैस सिलेंडर के दाम

आम आदमी को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में फिर एक बढ़त हुई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमतें की नई लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 25 रुपये प्रति सिलिंडर पर बढ़ाए गए हैं, जबकि व्यावसायिक सिलेंडर के दाम छह रुपये घटाए गए हैं। इससे पहले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19 kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे।

कितने में LPG गैस सिलेंडर

घरेलू गैस (LPG Cylinders) की कीमतों में 25 रुपये की बढ़ने के बाद दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 719 रुपये हो गई है. ये नई दरें आज यानी 4 फरवरी से ही लागू हो चुकी हैं. दिसंबर में IOC ने घरेलू रसोई गैस के दाम दो बार बढ़ाए थे. कंपनी ने 2 दिसंबर को 50 रुपये की बढ़ोतरी की थी, इसके बाद 15 दिसंबर को 50 रुपये फिर बढ़ाए गए थे।

महानगरों में घरेलू गैस की कीमतें

शहरकीमत (रुपये)
दिल्ली719.00
मुंबई719.00
कोलकाता745.50
चेन्नई735.00

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में इजाफा

इससे पहले 1 फरवरी को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (19kg) के दाम 190 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे, जिसमें अब 6 रुपये की कटौती की गई है. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1533 रुपये हो गई है. व्यावसायिक सिलेंडर के दाम मुंबई में 1482.50 रुपये, कोलकाता में 1598.50 रुपये और चेन्नई में 1649 रुपये हो गए हैं।

LIVE TV