62 फीसदी जापानियों को ‘आबेनॉमिक्स’ पर संदेह : सर्वेक्षण

आबेनॉमिक्सटोक्यो। जापान में 60 फीसदी से अधिक जनता ने प्रधानमंत्री शिंजो आबे की आर्थिक नीति को लेकर आशंका जताई है। आबे की आर्थिक नीति को आबेनॉमिक्स नाम दिया गया है। यह बात सोमवार को जारी हालिया देशव्यापी जनमत सर्वेक्षण में सामने आई।

आबेनॉमिक्स पर नहीं है जापानियों को भरोसा

जनमत सर्वेक्षण जापान की गैर लाभकारी सहकारी समाचार एजेंसी ‘क्योडो न्यूज’ ने कराया है, जिसमें कहा गया कि उत्तर देने वाले 62.2 फीसदी लोगों को नहीं लगता कि ‘आबेनॉमिक्स’ देश की सुस्त अर्थव्यवस्था को सुधार सकती है, जबकि 28 फीसदी जापानियों ने उनकी नीति का समर्थन किया है।

प्रधानमंत्री ने इस माह की शुरुआत में एक बार फिर पहले से तय बिक्री कर बढ़ोतरी को मौजूदा आठ फीसदी से 10 फीसदी करने का फैसला टाल दिया। इसके लिए उन्होंने यह हवाला दिया कि इस वक्त वैश्विक आर्थिक हालात 2008 के लेहमन ब्रदर्स के दिवालियापन एवं कमजोर घरेलू खपत आकड़ों से पूर्व जैसे हैं।

इसके अलावा सोमवार को रेटिंग एजेंसी ‘फिच’ ने भी खपत कर वृद्धि को अगले 18 महीनों के लिए टालने के आबे के फैसले को देखते हुए जापान के सरकारी अनुबंध पर अपने रेटिंग आउटलुक को ‘स्थिर’ से घटाकर ‘नकारात्मक’ कर दिया।

क्योडो न्यूज के जनमत सर्वेक्षण में कहा गया कि संविधान संशोधन को लेकर देश की 48.2 फीसदी जनता आबे प्रशासन के तहत किसी भी संशोधन के खिलाफ है, जबकि 35.9 फीसदी लोगों ने संविधान संशोधन के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।

LIVE TV