‘आप’ सांसद के वीडियो मुद्दे की भेंट चढ़ी संसद की कार्यवाही

सांसदनई दिल्ली | आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान द्वारा संसद परिसर के बाहर और अंदर बनाए गए वीडियो के मुद्दे पर शुक्रवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही नाराज सदस्यों के हंगामे की भेंट चढ़ गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भगवंत मान के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है। लोकसभा के नाराज सदस्यों से अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कहा, “हम निश्चित तौर पर कुछ कार्रवाई करेंगे।” कई सदस्यों ने पंजाब के संगरूर से सांसद मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

संसद की आंतरिक सुरक्षा का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डालने वाले मान ने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और ‘बिना शर्त माफी’ मांगी।

मान से मुलाकात के बाद महाजन ने उनके प्रति कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा, “यह ऐसा मामला नहीं है जो महज माफी मांगने से निपट जाए। सभी सदस्य गुस्से में हैं। यह संसद की सुरक्षा का मामला है। यदि मामला संसद के भीतर का होता, तो मैं फैसला ले चुकी होती। मैं सभी से बात कर रहीं हूं।”

यह भी पढ़ें : कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने का इंतजार : शरीफ

मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

आम आदमी पार्टी के सांसद मान ने गुरुवार को अपने घर से लेकर संसद भवन में प्रवेश तक का वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके बाद विभिन्न हलकों द्वारा उनकी यह कहकर आलोचना की गई कि उनका यह काम संसद की सुरक्षा को संकट में डाल सकता है। शुक्रवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही दोनों सदनों, लोकसभा व राज्यसभा में हंगामा देखा गया। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), अकाली दल तथा बीजू जनता दल (बीजद) ने मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

लोकसभा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल-युनाइटेड (जद-यू) तथा समाजवादी पार्टी के सदस्य तख्तियां लेकर अध्यक्ष की आसंदी के निकट पहुंचे और पदोन्नति में आरक्षण के अधिकार की मांग की, लेकिन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सदस्यों द्वारा मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बाद सदन का नजारा बदल गया।  पहले लोकसभा को दोपहर में लगभग एक घंटे के लिए स्थगित किया गया। इसके बाद सदन के दोबारा बैठने पर भी स्थिति पहले जैसी ही रही। इस पर अध्यक्ष ने सदन को सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया।

राज्यसभा में भी दृश्य कुछ इसी तरह का रहा। राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। शुक्रवार को राज्यसभा की कार्यवाही तीन बार स्थगित करनी पड़ी।

संसद के दोनों सदनों में शुक्रवार को कोई काम नहीं हो सका, जिसके साथ ही यह दिन मॉनसून सत्र का अपवाद बन गया। सत्र के शुरुआत के चार दिनों के दौरान दोनों सदनों ने कई विधेयकों को पारित किया है।

लोकसभा में मान ने कुछ कहने का प्रयास किया, लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि मामला गंभीर है। सदस्यों के गुस्से व चिंता पर प्रतिक्रिया जताते हुए अध्यक्ष ने कहा, “कोई न कोई कार्रवाई करेंगे।” सुमित्रा महाजन ने कहा कि किरीट सोमैया, महेश गिरि, उदित राज व प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने मान के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस पेश किया है।

यह भी पढ़ें : मोदी ने किया तय योगी नहीं होंगे सीएम कैंडिडेट

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी मान के खिलाफ इसी तरह का बयान दिया और संसद व लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति चिंता जताई।भाजपा सूत्रों ने दावा किया कि मान के ‘आचरण’ को लेकर संसद में इससे पहले भी कई शिकायतें सामने आई हैं। सत्तारूढ़ खेमे में एक राय यह भी है कि मान का मामला गुजरात में दलितों के आंदोलन से पैदा विवाद से ध्यान हटाने वाला साबित हो सकता है।

इस बीच, भगवंत मान ने संसद परिसर के सुरक्षा क्षेत्रों का वीडियो बनाने को लेकर शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांगी।मान ने संसद परिसर के बाहर संवाददाताओं से कहा, “मैंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर बिना शर्त माफी मांगी है।” सांसद ने कहा कि उन्होंने ‘अंजाने में’ वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया।

राज्यसभा में नरेश गुजराल, आनंद शर्मा और सीताराम येचुरी ने मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। भाजपा सदस्यों ने सभापति के आसन के समक्ष नारेबाजी की। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मान कृत्य संसद की सुरक्षा के बारे में आतंकियों को जानकारी देने वाला साबित हो सकता है। भोजनावकाश के बाद राज्यसभा में उप सभापति ने निजी विधेयकों को उठाने का प्रयास किया, जिसके बाद भाजपा सदस्य एक बार फिर सभापति की आसंदी के निकट इकट्ठा हो गए।

कुरियन ने सवाल किया कि सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्य कार्यवाही को क्यों बाधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “सत्तापक्ष कार्यवाही बाधित कर रहा है.. प्राय: यह विपक्ष द्वारा किया जाता है। आज आप कर रहे हैं..।”शोर-शराबा जारी रहने के बाद राज्यसबा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई।

LIVE TV