आपका सिम कार्ड बना सकता है आपको मिनटों में कंगाल, कारण जानकर रह जाएंगे हैरान…

आपमें से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसके पास मोबाइल फोन नहीं होगा। आपके पास फोन है तो उसमें किसी ना किसी कंपनी का सिम कार्ड भी होगा, लेकिन आपका यही सिम कार्ड आपको एक दिन कंगाल बना सकता है।

हाल ही में मुंबई के एक कारोबारी के फोन पर रात में 6 मिस्ड कॉल आए और 1.86 करोड़ रुपये की चपत लग गई। यह सब सिम स्वैपिंग यानि सिम बदलने के कारण हुआ।

आपका सिम कार्ड बना सकता है आपको मिनटों में कंगाल

कारोबारी के खाते से ये रकम 28 अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई। ये धोखाधड़ी एक ही रात में कर दी गई। आइए इस पूरे खेल को विस्तार से समझते हैं और यह भी जानते हैं कि इससे बचने का तरीका क्या है।

इस तरह के मामलों में किसी शख्स के सिम कार्ड को ब्लॉक करने की रिक्वेस्ट डाली जाती है। जैसे ही सिम कार्ड ब्लॉक होता है, वित्तीय धोखाधड़ी करने के लिए नई सिम के जिरिये किसी लेन-देन के लिए वन टाइम पासवर्ड (OTP) की रिक्वेस्ट डाल दी जाती है।

ठग की भूमिका निभाने में मजा आता है : अरशद वारसी

फिर जैसे ही ओटीपी आता है, उसकी मदद से एक खाते से अन्य खातों में पैसा ट्रांसफर करने जैसे लेन-देन किए जाते हैं। इन दिनों ज़्यादातर लेन-देन ऑनलाइन या फिर डिजिटल माध्यम से होता है।

चूंकि लोगों की अधिकतर जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध होती हैं। ऐसे में धोखाधड़ी करने वाले लोग इसका फायदा उठाते हैं और सिम स्वॉपिंग के माध्यम से ठगी करते हैं।

LIVE TV