धरती की इस जगह आधी रात में भी चमकते हैं सूरज चाचू

आधी रात में सूरजकहते हैं कि हर दिन की एक शाम होती है और दिन का ढालना ही उसका नसीब. लेकिन ये बात हर जगह लागू नहीं होती. दुनिया की कुछ जगहें ऐसी हैं जहां आधी रात में सूरज चमकता है. क्या आप ऐसी जगहों के बारे में जानते हैं जहां कभी सूर्य अस्त नहीं होता?

आधी रात में सूरज चमकने का रहस्य?

सौरमंडल के सबसे अनूठे ग्रह धरती पर एक दिन 24 घंटो के बराबर होता है. इन 24 घंटों में आधा समय दिन का उजाला और आधा समय रात का अंधेरा होता है. लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे देश के बारे में जहां सूर्य कभी अस्त नहीं होता. जरा सोचिए अगर दिन खत्म ही नहीं हो और हमें पता नहीं हो कि कब सोना है, कब उठना है?

ये देश है नार्वे. यहां गर्मियों में सूर्य मई के मध्य से जुलाई के अंत तक रात में पूरी तरह नहीं छिपता. इस अवधि में रात में भी काफी उजाला रहता है. खास बात यह है कि सर्दियों के दो महीनों में यहां सूर्य के दर्शन नहीं हो पाते हैं. अर्थात पूरी तरह रात ही रहती है.

क्यों होता है ऐसा

पृथ्वी का अक्ष अपने भ्रमण करने की कक्षा के तल से 23.5 अंश झुका हुआ है. इसलिए प्रत्येक गोलार्ध गर्मी में सूर्य की ओर झुका रहता है. जबकि सर्दियों में यह झुकाव विपरीत दिशा में यानी सूर्य से परे हो जाता है. इस कारण उत्तरी और दक्षिणी ध्रुवीय प्रदेशों में साल में कुछ समय के लिए सूर्य पूरी तरह नहीं छिपता है. बल्कि आधी रात में भी दिखता ही रहता है.

जब दक्षिणी ध्रुव प्रदेश में सर्दी का मौसम होता है, तो वहां दिन और रात का पता ही नहीं चल पाता. वहां सिर्फ और सिर्फ अंधेरा ही रहता है. इन दिनों में उत्तर ध्रुवीय प्रदेशों में गर्मी का मौसम होता है. और वहां सूर्य 24 घंटे दिखाई देता रहता है. यहां सूर्य उदय तो होता है, लेकिन धीमी गति से चलता दिखाई देता है. शाम को यह छिपना शुरु होता है. लेकिन क्षितिज के पास पहुंच कर फिर उगना शुरू हो जाता है.

LIVE TV