आतंकी हमले में शहीद मेजर अमित त्रिपाठी की स्मृति, स्कूली छात्र-छात्राओं ने निकाली मशाल दौड़

रिपोर्ट- शिवा शर्मा

लखनऊ – जम्मू कश्मीर के पुखवाड़ा में आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर अमित त्रिपाठी की स्मृति में लखनऊ से कुशीनगर ज़िले तक मशाल दौड़ का आयोजन किया गया जिसमे कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।

दरअसल मूल रूप से कुशीनगर ज़िले के रहने वाले मेजर अमित त्रिपाठी लखनऊ से रहकर शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद भारतीय सेना में शामिल हुए लेकिन 25 मई 2004 में जम्मू कश्मीर के पुखवाड़ा में आतंकी हमले में मेजर शहीद हो गए और 15 साल से ऐसे ही इस मशाल दौड़ का आयोजन किया जाता है।

लखनऊ के शहीद स्मार्क से शुरू हुई ये दौड़ कुशीनगर ज़िले में जा कर समाप्त होगी और हाथो में मशाल लेकर इस दौड़ को सुबह हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है ।

शर्मनाक! बेखौफ बदमाशों ने किशोरी के साथ एक महीन तक किया गैंगरेप, अपहरण के बाद होटल…

बताया जा रहा है की शहीद मेजर अमित त्रिपाठी की स्मृति में निकलने वाली ये दौड़ 48 घण्टे में पूरी होकर कुशीनगर ज़िले उनके पैतृक आवास पहुंचेगी। इस दौड़ मेंसेना के कई रिटायर्ड अफसर और अर्जुन अवार्ड से सम्मानित यूपी के पूर्व खेल निदेशक विजय सिंह चौहान भी पहुंचे

LIVE TV