एनआईए का खुलासा, आतंकी बहादुर अली को सेना ने दी थी ट्रेनिंग

आतंकी बहादुर अलीदिल्ली। कश्‍मीर में 25 जुलाई को पकड़े गए आतंकी बहादुर अली पर एनआईए ने बड़ा खुलासा किया है।

एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह ने कहा, ‘बहादुर अली को कश्‍मीर के हालात का फायदा उठाने के लिए भेजा गया था।’

यह भी पढ़ें : टोरंटो फेस्ट में केजरीवाल पर आधारित फिल्म का प्रीमियर

एनआईए के मुताबिक बहादुर अली 11 या 12 जून को भारत की सीमा में घुसा था। उसके साथ लश्‍कर-ए-तैयबा के आतंकी भी थे।

भारत आने से पहले बहादुर अली ने लश्‍कर की ओर से होने वाली तीन ट्रेनिंग में भी हिस्सा लिया था।

यह भी पढ़ें : देश में घुसा ढाका हमले का गुनाहगार, कर रहा गोरिल्ला युद्ध की तैयारी

आतंकी बहादुर अली का वीडियो जारी

एनआईए आईजी संजीव कुमार सिंह ने बताया कि बहादुर अली से पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। उन्होंने बहादुर अली के इकबालिया बयान का वीडियो भी जारी किया।

आईजी ने कहा कि बहादुर अली को दी गई हथियारों की ट्रेनिंग से सैन्य विशेषज्ञों की भूमिका ज़ाहिर होती है।

उन्होंने बताया कि बहादुर को जमात उल दावा ने भर्ती किया था। लेकिन वह लश्‍कर के साथ भी काम करता रहा है।

एनआईए के मुताबिक बहादुर ने पूछताछ में बताया है कि लश्‍कर-ए-तैयबा पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकी ट्रेनिंग कैम्प चला रहा है। इन कैम्प में 30 से 50 युवा शामिल किए जाते हैं।

यह भी पढ़ें : उत्‍तर प्रदेश में तीन दिनों तक काम नहीं करेंगे सरकार से पैसा लेने वाले कर्मचारी

दरअसल, एनआईए कश्मीर घाटी में जारी हिंसा और अशांति को लेकर लश्‍कर-ए-तैयबा की भूमिका की जांच कर रही है।

बीते आठ जुलाई को हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी का एनकाउंटर किया गया था।

इसके बाद से जम्मू-कश्‍मीर के हालात बिगड़ गए थे। घाटी में कर्फ्यू लगाए एक महीने से अधिक वक्त गुजर चुका है।

 

LIVE TV