टोरंटो फेस्ट में केजरीवाल पर आधारित फिल्म का प्रीमियर

अरविंद केजरीवालनई दिल्ली।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक यात्रा पर आधारित फिल्म ‘उड़ेगी धूल’ का प्रीमियर अगले महीने टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया जाएगा। खुशबू रांका और विनय शुक्ला निर्देशित ‘उड़ेगी धूल’ की अवधि 95 मिनट है।

रांका ने एक बयान में कहा, “भारत समाचारों और फिल्मों का सबसे बड़ा उपभोक्ता है और फिर भी पत्रकारिता में हमारे सिनेमा के बारे में बेहद कम जानकारी दी जाती है।”

अरविंद केजरीवाल पर फिल्म

शुक्ला ने कहा, “हमने पत्रकारिता के हथियारों कैमरे, एक माइक और उत्सुकता से लैस आम आदमियों की तरह काम किया है।”

फिल्म एक राजनीतिक थ्रिलर है, जिसका निर्माण अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म ‘शिप ऑफ थीसियस’ के निर्देशक आनंद गांधी ने किया है।

इसमें कार्यकर्ताओं, राजनीतिज्ञों और शिक्षाविदों के सर्वश्रेष्ठ पलों से लेकर सबसे बुरे पलों को कैद किया गया है।

पहले इसे ‘प्रपोजिशन फॉर अ रेवोल्यूशन’ नाम दिया गया था।

LIVE TV