देश में घुसा ढाका हमले का गुनाहगार, कर रहा गोरिल्ला युद्ध की तैयारी
दिल्ली। ढाका हमले का मुख्य आतंकी अबु इब्राहिम भारत में घुस चुका है। उसने स्वतंत्रता दिवस पर दहशत फैलाने की ठानी है।
सुरक्षा एजेंसियों को यह जानकारी बांग्लादेश से मिली है। अलर्ट हो चुकी एजेंसियों ने आतंकी अबु इब्राहिम की तलाश शुरू कर दी है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA), इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) और राज्यों के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) मिलकर इस आतंकवादी की तलाश में जुट गयी हैं।
जानकारी मिली है कि आतंकी अबु इब्राहिम बांग्लादेश की सीमा से लगे भारत के राज्यों में जिहादी युद्ध छेड़ने की तैयारी कर रहा है।
आतंकी अबु इब्राहिम की जानकारी बांग्लादेश ने दी
बांग्लादेश से जो इनपुट सुरक्षा एजेंसियों को मिले हैं उनके मुताबिक, अबु इब्राहिम ढाका हमले से पहले ही भारत आ गया था।
इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पश्चिम बंगाल, असम के पुलिस स्टेशनों को इस आतंकी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए कहा है।
एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘ भारत को कुछ गुप्त सूचनाएं बांग्लादेश ने दी हैं। अगर अबु इब्राहिम चौधरी भारत में है तो उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’
अबु इब्राहिम का मकसद एक इस्लामिक संगठन पश्चिम बंगाल में स्थापित करने का है।
आईएस की मैगजीन दाबिक के 14वें संस्करण में अबु इब्राहिम ने कहा है कि वह बंगाल में एक जिहादी संगठन खड़ा कर भारत के अंदर गोरिल्ला युद्ध छेड़ेगा।