पाकिस्तानी नेता ने पाक को दी धमकी, कहा- नक्शे से मिट जाएगा देश का नामो-निशान

आतंकियों का गढ़नई दिल्ली। आतंकियों का गढ़ बना पाकिस्तान एक दिन दुनिया के नक्शे से मिट जाएगा। जी हां ये किसी आम आदमी ने नहीं बल्कि खुद पाकिस्तान की एक राजनीतिक पार्टी के नेता ने कहा है। राजनीतिक पार्टी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट ने पाकिस्तान को चेतावनी हुए कहा है कि एक दिन दुनिया के नक्शे से पाक का नामो-निशान मिट जाएगा। वहां की चौथी बड़ी राजनीतिक पार्टी मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता अल्ताफ हुसैन ने चेतावनी दी है कि अगर पाक सेना मोहाजिर और बलूचों के अधिकारों की अवहेलना करता रहेगा, तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामो-निशान मिट जाएगा।

आतंकियों का गढ़ बना पाकिस्तान को धमकी

उन्होंने आरोप लगाया कि जवाबी आतंकी ऑपरेशन के नाम पर पाकिस्तानी सेना ने कई साल पहले बलूचिस्तान में कार्रवाई शुरू की और हजारों बलूच नागरिकों की हत्या कर दी।

अपने समर्थकों के नाम प्रसारित वीडियो संदेश में उन्होंने कहा कि सिंधी, पुश्तों और पंजाबी वादेरस खान और चौधरी ने निजी फायदों के लिए सेना के समक्ष घुटने टेक दिए हैं।

लंदन में रह रहे एमक्यूएम के नेता हुसैन ने पाक सेना से कहा कि कराची और बलूचिस्तान में सैन्य कार्रवाई को रोक दें। उन्होंने कहा कि सैन्य संगठन को मोहाजिर और बलूच नेतृत्व से बातचीत करनी चाहिए और उनकी शिकायतों का समाधान करना चाहिए। लेकिन यदि उन लोगों को पीड़ित करते रहने की सेना की नीति जारी रही तो बहुत जल्द ही दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान खत्म हो जाएगा।

हुसैन ने एक बार फिर से आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सेना और वहां की खुफिया एजेंसी आईएसआई पड़ोसी देशों में युद्ध आयोजित करने में वाले विभिन्न इस्लामी चरमपंथी समूहों की सुरक्षा और बचाव कर रही है।

LIVE TV