बुरहान मरा तो आग लगा दी, अब इस आठ साल के लड़के को पाकिस्तान ने मारी गोली तो सब चुप क्यों!

आठ साल का मासूम
प्रतिकात्मक फोटो

कश्‍मीर। पाकिस्तान की ओर से सीजफायर जारी है। अभी तक इस गोलीबारी में सैनिक शहीद हो रहे थे। पहली बार आठ साल का मासूम मारा गया है। पाकिस्तान की ओर से यह गोलीबारी कश्‍मीर के कनाचक सेक्टर में हुई है।

इस मामले ने सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है और मीडिया की चुप्पी सवालों के घेरे में आ गई है। सोशल मीडिया पर सवाल पूछा जा रहा है कि जब बुरहान मरा तो आग लगा दी, अब इस आठ साल के लड़के को पाकिस्तान ने मारी गोली तो सब चुप क्यों!

आठ साल का मासूम

न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट पर @aaditya1988 ने लिखा, ‘कुछ मीडिया चैनल्स अब आठ साल के बच्चे की मौत के मामले पर चुप क्यों हैं। वो इस मुद्दे को नहीं उठाएंगे।’ ‏@emptyragnarok ने लिखा, ‘क्या अलगाववादी अब विरोध प्रदर्शन नहीं करेंगे।’

@punamChoudhar12 ने थोड़ा और आगे बढ़कर लिखा, ‘हमारे और आपके जैसे कायर अलगाववादियों के विरोध का इंतजार कर रहे हैं। यह वक्त पाकिस्तान के खिलाफ बोलने का है।’

@kunalviews20 ने ट्वीट किया, ‘जो पत्रकार कश्‍मीर में भारतीय सेना की गोलीबारी के खिलाफ लिख रहे थे, क्या अब वो पाकिस्तान की गोलीबारी के खिलाफ लिखेंगे?’

बता दें कि सीमा से सटे आरएसपुरा सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर रविवार रात से ही फायरिंग कर रहे हैं। सीजफायर उल्लंघन में कुछ घंटों के अंतराल में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं। आरएसपुरा सेक्टर में बीएसएफ जवान सुशील कुमार शहीद हो गए। वहीं, कनाचक सेक्टर में सोमवार हुई फायरिंग में आठ साल के इस बच्चे की मौत हो गई और चार लोग जख्मी हो गए।

फिलहाल इस बच्चे का नाम पता नहीं चला है। लेकिन बताया जा रहा है कि यह मुस्लिम बच्चा और आसपास के किसी स्कूल में पढ़ाई भी करता है। अपने दिल के टुकड़े को उसके मां-बाप पढ़ाने के लिए दूसरे शहर भी भेजने का मन बना रहे थे।

LIVE TV