आज ही के दिन भारत ने 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में जीता था विश्व कप
सचिन-सहवाग का विश्व कप में धमाके दार पारी की शुरूआत, गौतम गंभीर का समझदारी वाली बल्लेबाजी, युवा खिलाडी विराट कोहली का टीम को समर्थन, मिडिल ऑर्डर में रैना-युवराज का विस्फोर्टक पारी,धोनी का कूल माइंड गेम और फिनिशिंग वहीं जहीर-नेहरा-मुनाफ पटेल की शानदार गेंदबाजी ने भारत को आज ही के दिन 28 साल बाद 2 अप्रैल 2011 को वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप दिलाया था। आज उस जीत के 10 साल पूरे हो गए।
फाइनल मैच में भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस मैच को जीताने में अपना अहम योगदान दिया था। उन्होंने 97 रन की बेहतरीन पारी खेली थी, वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद अर्द्धशतक जड़ते हुए छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
यह छक्का उनका एक यादगार लम्हा बन गया है। जीत के बाद गौतम गंभीर ने बहपुत बड़ा बयान दिया था कहा था कि हमने किसी एक छक्के से विश्व कप नहीं जीता है। हमने जो भी किया उससे किसी पर एहसान नहीं किया। अगर मैंने 97 रन बनाए तो मुझे यह रन बनाने के लिए ही टीम में रखा गया था। जहीर खान का काम विकेट हासिल करना था। हमें अपना काम करना था। इस जीत में कई हीरो छुपे हुए हैं