आज देशव्यापी हड़ताल पर बैंक कर्मचारी, जानें क्यों नाराज है बैंक कर्मी

लखनऊ:- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय और जमा राशि पर ब्याज दर घटने के विरोध में कुछ कर्मचारी यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल पर है। इससे लखनऊ में भी बैंकों में कामकाज प्रभावित हुआ है।

ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को इस संबंध में पहले ही सूचित कर दिया है। सार्वजनिक क्षेत्र के कई बैंकों के विलय और जमा राशि पर दरों में गिरावट के विरोध में यूनियनों ने एक दिन की हड़ताल पर जाने का फैसला किया था।

हड़ताल का आह्वान आल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन तथा बैंक एम्पलाइज फेडरेशन आफ इंडिया ने किया है। हालांकि, अधिकारी और निजी क्षेत्र के बैंक हड़ताल में शामिल नहीं होंगे। भारतीय स्टेट बैंक सहित ज्यादातर बैंकों ने अपने ग्राहकों को हड़ताल और उसके प्रभाव के बारे में पहले ही सूचित कर दिया है।

एसबीआई ने पिछले सप्ताह शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, ”इस हड़ताल में शामिल कर्मचारी यूनियन में हमारे बैंक कर्मचारियों की सदस्यता संख्या काफी कम है।

वक्त पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण एक्ट्रेस साथ ही नवजात बच्चे की हुई दर्दनाक मौत…

ऐसे में हड़ताल से बैंक के कामकाज पर असर काफी सीमित रहेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के एक अन्य बैंक सिंडिकेट बैंक ने कहा, ”प्रस्तावित हड़ताल को लेकर बैंक ने अपनी शाखाओं में सामान्य कामकाज के लिए आवश्यक कदम उठाए हैं। हालांकि, हड़ताल होने की स्थिति में बैंक शाखाओं-कार्यालयों का कामकाज प्रभावित हो सकता है।

LIVE TV