आजादी का अमृत महोत्सव: केंद्रीय राज्यमंत्री की मौजूदगी में स्वनिधि महोत्सव का हुआ आयोजन

लखनऊ: आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पीएम स्वनिधि योजना में महानगर स्थित कल्याण मण्डप में स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार कौशल किशोर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्त्रोत ए०के० शर्मा रहे। उक्त कार्यक्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया व ज़िलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत स्वनिधि मेला आयोजित किया गया जिसमें 100 स्टॉल लगाये गये जिसमें से 70 स्टॉल पथ विक्रेताओं के, 21 स्टॉल स्वयं सहायता समूहो के एवं कोविड वैक्सीन, हैल्थ कैम्प तथा ऋण हेतु बैंको के स्टॉल भी लगाये गये। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें कत्थक नृत्य, शिव तांडव, लघु फिल्म पटरी दुकानदारो के जीवन के सम्बन्ध में एवं फोक डांस एवं स्वयं सहायता समूहों की बीच मेंहदी, रंगोली, कलश डेकोरेशन की प्रतियोगिता करायी गयी।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता व कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिताओ में विजयी होने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। जिसका विवरण निम्नवत है :-
1) मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलनिशा जहां, द्वितीय स्थान मानसी, तृतीय स्थान रत्ना कुमार रावत।
2) रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चाहत, द्वितीय स्थान सरिता, तृतीय स्थान नीतू वर्मा।
3) कलश डेकोरेशन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी वर्मा, द्वितीय स्थान अमृता, तृतीय स्थान पूजा शुक्ला।

उक्त कार्यक्रम में मा० पार्षदगण, मा० नगर पंचायत अध्यक्ष, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ, अपर नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ, अपर जिलाधिकारी ट्रान्स गोमती, परियोजना अधिकारी, डूडा, लखनऊ, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पंचायत, लखनऊ एवं टीवीसी मेम्बर उपस्थित रहे।

LIVE TV