आजम बोले- मुझे मुस्लिम होने पर अफसोस है, विरोधियों को बताया कुत्ता

आजमबाराबंकी। समाजवादी पार्टी के शहरी विकास मंत्री आजम खान अब प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव जी को भी बता दिया है कि मैं पीएम बनना चाहता हूं। आजम खान ने यहां मुस्लिम होने का दर्द भी लोगों के साथ बांटा। उन्होंने कहा कि मेरे पास पीएम बनने के सारे गुण हैं, मैं देश चला सकता हूं। आजम ने जनता से कहा कि मैं ईमानदार हूं, मेरी शिक्षा अच्छी है, मेरे पास तजुर्बा है, पर अफसोस कि मैं मुसलमान हूं। मेरे कहने से कुछ नहीं होगा मुस्लिम होने की वजह से मुझे पीएम नहीं बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UN से भारत को बड़ा झटका, सैनिकों को घटिया सामान देने का आरोप

आजम खान ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे पीछे इतने कुत्ते लगे हैं। मैं अगर इन्हें भगाने पर उतरूं तो सारी जिंदगी कुत्ते ही भगाता रहूंगा, आगे चलूंगा ही नहीं। खान ने कहा कि भौंकने वाले कुत्ते मेरे पीछे चलते रहते हैं। ये भौंकते रहते है। उनका वो काम है वो करते रहते हैं। मेरा काम आगे चलना है।

यह भी पढ़ें: सब दरकिनार मुलायम को फिर हुआ अमर से प्‍यार

आजम ने अपने भाषण के दौरान उरी हमले को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी का 56 इंच का सीना घुस गया। चुनाव जीतने से पहले मोदी जी लोगों से कहते थे कि पाकिस्तान एक मारेगे तो हम दस मारेंगे। लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है।

LIVE TV