आखिर मिल ही गई आतंक की डिग्री देने वाली यूनिवर्सिटी, यहां दी जाती है तबाही की इल्म

पाकिस्तान (Pakistan) दुनिया में आतंकिस्तान के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तान में सरे आम आतंकवाद का प्रचार व प्रसार किया जाता है। पाकिस्तान का नाम कई आतंकी संगठनों को पनाह देने में भी शामिल है। यहां के मदरसों में किताबों की जगह हथियार थमाए जाते हैं। साथ ही पड़ने आए मासूमों का ब्रेन वॉश कर उन्हें एक घातक आतंकवादी बनाया जाता है। जानकारी के मुताबिक ऐसी ही एक संस्था पेशावर से थोड़ी दूर पूर्व में अकोरा खट्टक में मौजूद है। इस संस्था को ‘यूनिवर्सिटी ऑफ जिहाद’ (University of Jihad) के नाम से भी जाना जाता है। पाकिस्तान सरकार भी इन संस्थाओं का पूरी तरह से समर्थन करती आ रही है।

बता दें कि इस जिहादी यूनिवर्सिटी को राजनीतिक दलों और धार्मिक गुटों के साथ अच्छे संबंध होने का लाभ मिलता है। साथ ही इस मदरसे से कई कुख्यात व आत्मघाती आतंकवादी जुड़े हुए हैं। अकसर ये आतंकवादी इन मदरसों में जा बच्चों को घातक बनाने की ट्रेनिंग भी देते हैं। इस जिहादी यूनिवर्सिटी में 5 हजार से अधिक बच्चे शामिल हैं जिन्हें गोला, बारूद के साथ धमाकों की डिग्री दी जाती है। यहां दाखिल हुए सभी बच्चों को मुफ्त में खाना व रहने की सुविधा दी जाती है।

इस जिहादी यूनिवर्सिटी को लेकर कई राजनेताओं ने आपत्ति जताई व आरोप लगा चुक हैं इसी कड़ी में अफगानिस्‍तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने कहा था कि ‘ये संस्थाएं कट्टरपंथी जेहाद को जन्म देती हैं, तालिबानी पैदा करती हैं।’ वहीं इस मदरसे में शामिल सभी नेताओं ने इस बात को मानने से साफ इंकार कर दिया। साथ ही मदरसे के मेताओं ने अपनी सफाई में कहा कि यह संस्था ना ही आतंकवादी बनने की ट्रेनिंग देती है और ना ही पड़ने आए बच्चों को हिंसा करने की सीख दी जाती है। लेकिन तमाम दलीलों के बाद भी लोग इसे जिहादी कैरियर बनाने वाली यूनिवर्सिटी ही मानते हैं।

LIVE TV