आखिर किस समस्या के चलते ठप रहा Whatsapp, Facebook और Instagram? कंपनी ने खुद बताई वजह

बीती शुक्रवार देर रात को व्हाट्सएप करीब 45 मिनट तक ठप रहा। व्हाट्सएप चलाने वालों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ना तो लोग संदेश भेज पा रहे थे और ना ही उनके संदेश आ पा रहे थे। व ही सिर्फ व्हाट्सएप बल्कि इसके अलावा इंस्ट्राग्राम, फेसबुक भी कुछ देर के लिए ठप हो गए थे। बायाजा रहा है कि यह परेशानी इनके सर्वर में दिक्कत आने के कारण आयी थी। लेकिन कछ देर बाद सब कुछ सामान्य हो गया था। लोगों ने पहले सोचा की शायद यह दिक्कत उनके मोबाईल फोन के नेटवर्क के कारण हो रही है लेकिन उन्होंने पाया कि बाकी अन्य सोशल मीडिया साईट जैसे की यूट्यूब बिल्कुल सही चल रहा था।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप के ठप होने की समस्या शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे सामने आई। भारत समेत दुनिया के कई देशों में भी सर्वर ठप होने की वजह से यूजर्स को ऐसी ही दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लोग अपने-अपने अंदाज में इसो लेकर मजाक उड़ने लगे। ट्विटर पर #WhatsAppDown और #serverdown भी तेजी से ट्रेंड होने लगा।
व्हाट्सएप डाउन होने पर सोशल मीडिया कंपनी की ओर से बयान आया है। उपभोक्ताओं की समस्या को लेकर फेसबुक के प्रवक्ता ने एक बयान भी साझा किया जिसमें उन्होंने कहा कि, “19 मार्च को तकनीकी गड़बड़ी के कारण यूजर्स को फेसबुक की कुछ सर्विसेज को ऐक्सेस करने में समस्या आ रही थी। हमने इस समस्या को सभी के लिए ठीक कर दिया है और इस असुविधा के लिए हमें खेद है।”

LIVE TV