आखिर किसे चुना जाएगा अरुण जेटली की सीट का वारिस , कोई बाहरी या उत्तर प्रदेश का कोई चेहरा आएगा सामने…

भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. अरुण जेटली की सीट का वारिस कब किसे चुना जाएगा। किसी बाहरी को मौका मिलेगा या फिर उत्तर प्रदेश का कोई चेहरा सामने आएगा। इसको लेकर बहुत जल्द खुलासा होने वाला हैं। बतादें की इस सीट की नामांकन की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर निर्धारित की गयी हैं।

 

 

खबरों के मुताबिक इस सीट के चुनाव की घोषणा होने के साथ ही यह संकेत मिलने लगे हैं। भाजपाइयों में सबसे ज्यादा जिज्ञासा नाम को लेकर ही है। अटकलें लग रही हैं कि किसी बाहरी को टिकट मिलेगा या इस बार प्रदेश के किसी भाजपा कार्यकर्ता की किस्मत खुलेगी।

पाक पीएम की खुली पोल , इमरान खान पर लगा मानवता का धब्बा…

चुनाव और नतीजों की तारीख 16 अक्टूबर तय की गई है। जेटली का कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था। पर, पिछले दिनों उनकी मृत्यु हो जाने से यह सीट रिक्त हो गई। वैसे तो इस सीट के जरिये राज्यसभा जाने की इच्छा प्रदेश के कई भाजपा नेताओं के दिलों में हिलोरे मार रही है। पर, माना यह जा रहा है कि जेटली की जगह किसी अन्य बड़े चेहरे या उससे जुड़े व्यक्ति को ही इस सीट पर भाजपा से प्रत्याशी बनाया जाएगा।

उम्मीदवार ऐसा होगा जिसके नाम को लेकर कम के कम उत्तर प्रदेश के लोगों में खींचतान न होने पाए और जिसका प्रभाव उपचुनाव पर पड़े। साथ ही उसकी उम्मीदवारी के जरिये किसी न किसी प्रकार का सियासी संकेत या संदेश भी दिया जा सके। देखने वाली बात यह होगी कि किसी बाहरी को मौका मिलेगा या फिर यूपी का कोई चेहरा उतारा जाएगा।

दरअसल, जेटली ने बतौर राज्यसभा सदस्य रायबरेली को अपना नोडल जिला बनाकर बड़ा सियासी संकेत दिया था। माना गया था कि यह फैसला सिर्फ जेटली का ही नहीं बल्कि उनके साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति का भी हिस्सा है। स्मृति ईरानी के जरिये अमेठी में राहुल की पुख्ता घेराबंदी करने में कामयाबी मिलने के बाद भाजपा की नजर अब कांग्रेस के दूसरे दुर्ग रायबरेली पर कब्जा करने की है।

भाजपा के रणनीतिकार अमेठी का फारमूला रायबरेली में भी लागू कर इस सीट को अपनी बनाना चाहते हैं। ऐसे में अब जब जेटली दुनिया में नहीं है तो भाजपा किसी न किसी अन्य ऐसे चेहरे को राज्यसभा भेजने का फैसला कर सकती है जिसके जरिये सियासी संदेश दिया जा सके। साथ ही सियासी समीकरणों पर भी काम किया जा सके।

 

 

LIVE TV