आखिर किन कारणों से हुआ था कैलादेवी का अवतरण,जानिए पूरी कहानी…

कैलादेवी के अवतरण को लेकर कई मान्यतायें है| बताया जाता है कि श्रीकृष्ण जन्म से पूर्व पराशक्ति, कन्या के रूप में नंद गोप के घर प्रकट हुईं| वासुदेव द्वारा उस कन्या को कारागृह में प्रवेश कराया तो कंस ने उस कन्या को मारने की इच्छा से एक शिला पर पटक दिया जो देवी के रूप में प्रकट हुई और आदि शक्ति विभिन्न नामों से पूजी जा रही हैं|

उसमें कैलादेवी मां भी शामिल है| वहीं, धर्मग्रंथों के अनुसार सती के अंग जहां-जहां गिरे वहीं शक्तिपीठ का उद्गम हुआ और उन्हीं में से एक है कैलादेवी शक्ति पीठ कहा जाता है कि बाबा केदारगिरी ने मां की कठोर तपस्या कर माता के श्रीमुख की स्थापना इस शक्ति पीठ के रूप में की|

राजस्थान के करौली में उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति धाम कैलादेवी मंदिर पर नवरात्र शुरू होते ही भारी भीड़ उमड़ने लगती है |

मरने के सैकड़ों साल बाद भी जस की तस बनी हुई है इन लोगों की डेड बॉडी , छुपे हैं कई राज़

राजस्थान के करौली में उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्ति धाम कैलादेवी मंदिर में नवसंवत्सर के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा| इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने माता के दरबार में ढोक लगाकर खुशहाली की मनौती मांगी| नव संवत्सर प्रतिपदा पर विशेष पूजा अर्चना के साथ कैला देवी मंदिर में घट स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र शुरू हुए|

कैला माता मंदिर में कैलादेवी मंदिर सोल ट्रस्टी और पूर्व नरेश कृष्ण चंद्र पाल ने मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की| माता के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही| भक्तों को रेलिंग में माता के दर्शनों के लिए कई घंटे इंतजार करना पड़ा| इस दौरान कैला मां के जयकारे गूंजते रहे|

यहां गौरतलब है कि राजस्थान के साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, गुजरात सहित कई राज्य से श्रद्धालु कैला देवी के वार्षिक लक्खी मेले में पहुंच रहे हैं| बड़ी संख्या में श्रद्धालु कैलादेवी में ही रुककर चैत्र नवरात्र पर पूजा पाठ करते है| आज नव संवत्सर के अवसर पर सुबह से ही कैलादेवी मंदिर के पट खुलने के साथ दर्शनों के लिए भीड़ उमड़ रही है|

नवरात्रों के दौरान कैलादेवी मंदिर सहित जिले भर में जगह जगह मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा| इस दौरान 9 दिनों तक कैलादेवी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना और पूजा पाठ का आयोजन होगा|

कैलादेवी की कालीसिल नदी से भी लोगों की अटूट आस्था जुड़ी है| ऐसा माना जाता है कि कालीसिल नदी में स्नान के बाद दर्शन करने से ही कैला माता प्रसन्न होती है और देवी का जात पूरी होती है| कैला मैया के दरबार में भक्त अपनी मनौती पूरी होने पर वाहनों से पहुंचते हैं| वहीं, कुछ पैदल चलकर आते हैं|

वहीं कुछ श्रद्धालु प्रतिवर्ष बिना किसी मनौती के ही नियमित दर्शनों को आते हैं| कहा जाता है, कि जो भी श्रद्धालु सच्चे दिल से माता से कुछ मांगता है तो कैला मां उसे कभी निराश नहीं करती| इसी कारण प्रतिवर्ष श्रद्धालुओं की संख्या में बढोतरी हो रही है|

कैलादेवी के भक्तों में मान्यता है कि घर में बच्चे के जन्म के बाद प्रथम बार कैलादेवी में ही बच्चे का मुंडन कराकर मां को बाल समर्पित किए जाते हैं| इसके अतिरिक्त बड़े बुजुर्ग व युवा भी मनौती पूरी होने पर अपने बाल मां के चरणों में समर्पित कर मुंडन कराते हैं|

मां के भक्तों में पीढ़ियों से ऐसी भी मान्यता है कि घर में बेटे की शादी के बाद आने वाले पहले चैत्र मास में नवविवाहित पति-पत्नी का जोड़ा मां के दरबार में आर्शीवाद लेने पहुंचता है| जब तक पूरा परिवार मां के दर्शनों की जात करने नहीं पहुंचता है तब तक घर का कोई सदस्य माता के मंदिर में अकेले दर्शनों को नहीं जाता है|

LIVE TV