आखिर कब खत्म होगा भारत-चीन के बीच तनाव? पढ़े यह खास रिपोर्ट

भारत-चीन के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव लगातार जारी है। जिसको ध्यान में रखते हुए भारत-चीन के बीच कई दौरे की वार्ता की जा चुकी है लेकिन सभी बैठकें बेअसर साबित हुईं। दोनों ही पक्ष समझौता करने से इनकार कर रहे हैं। वहीं इसी बीच सीमा पर दोनों देशों ने अपने सैनिकों की संख्या में बढ़ा दिया है। इस मामले से जुड़े कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे आसार बनते नहीं दिख रहे हैं कि दोनों देश तनाव कम करने के लिए भारत और चीन पूर्वी लद्दाख में अगले दौर की सैन्य वार्ता होगी।

बीते दिनों जारी सीमा विवाद को लेकर र्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेशन एंड को-ऑर्डिनेशन (WMCC) की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें भारत और चीन ने पूर्वी लद्दाख में एलएसकी के पास सभी फ्रिक्शन प्वाइंट्स पर जल्द से जल्द सैनिकों के पूरी तरह से डिसइंगेजमेंट को लेकर सहमति जताई। साथ ही कहा कि इसके लिए जल्द किसी शुरुआती तारीख पर दोनों देशों के बीच सीनियर कमांडर स्तर की बातचीत होनी चाहिए। बैरहाल अभी तक सैन्य वार्ता के लिए किसी भी तारीख का ऐलान नहीं किया गया है।

यदि बात करें भारत-चीन के मामलों पर नजर रखने वाले एक अधिकारी की को उनके मुताबिक राजनीतिक / राजनयिक हस्तक्षेप के बिना सीमा विवाद को हल करने में कोई भी सफलता मिलने की संभावना नहीं है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि दोनों पक्षों के बीच सीमा पर जारी तनाव को कम करने के लिए कुल 8 दौर की सैन्य वार्ता की जा चुकी हैं। लेकिन यह विवाद सुलझने के बजाय और भी पेंजीदा होता जा रहा है। अपनी सैन्य वार्ती के दौरान दोनों देशों ने सहमति के साथ कहा था कि वे अपने अग्रिम पंक्ति के सैनिकों को संयम बरतने और किसी भी गलतफहमी से बचने के लिए सुनिश्चित करेंगे।

LIVE TV