आईसीएल में खेलेंगी 8 टीमें, जल्‍द होगी इस बात की घोषणा

आईसीएलनई दिल्ली। इंडियन चैम्पियंस लीग (आईसीएल) के पहले संस्करण में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। द मैग्पी स्पोर्ट्स ग्रुप (एमएसजी) ने गुरुवार को इस बात की घोषणा की है।

आईसीएल मास्टर्स चैम्पियंस लीग (एमसीएल) की तर्ज पर आयोजित किया जाएगा। यह टी-20 टूर्नामेंट फ्रेंचाइजी आधारित होगा जोकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा।

एमएसजी के मुताबिक इस लीग में दिल्ली बादशाह, इंदौर रॉकेट्स, मुंबई स्टार, चेन्नई वॉरियर्स, हैदराबाद राइडर्स, बेंगलोर टाइगर्स, लखनऊ सुपरस्टार्स और चंडीगढ़ हीरोज टीम शामिल हैं।

इस लीग में श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज सनथ जयसूर्या, चामिडा वास, इंग्लैंड के ग्रीम हिक, न्यूजीलैंड के जैकब ओरम, दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, पाकिस्तान के कामरान अकमल, वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल जैसे खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

LIVE TV