आईफोन 8 में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग का फीचर!

आईफोन 8नई दिल्ली। एपल आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग का फीचर शामिल हो सकता है। आईओएस 11 बीटा वर्जन में एक नया चार्जिंग साउंड सुना गया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईफोन 8 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। MAKS+ (MacRumors ने सबसे पहले देखा) ने यू-ट्यूब पर 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें नया साउंड है।

इस साउंड फाइल का नाम ‘engage_power।caf’ है, जो पुरानी फाइल ‘connect_power।caf’ से अलग है। यह साउंड फाइल स्मार्टफोन को चार्जर से कनेक्ट करने पर अलर्ट करती है।

MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, “हालांकि, दोनो तरह की फाइल का साउंड चार्जिंग से रिलेटेड है, लेकिन यह कन्फर्म करना मुश्किल है कि इस नई फाइल को क्यों जोड़ा गया है। इसलिए आईफोन 8 में वायरलेस चार्जिंग की बात सिर्फ अटकलें हैं।”

 

LIVE TV