आईपीएल : पंजाब ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

आईपीएलइंदौर। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने यहां के होल्कर स्टेडियम में शनिवार को खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। नए कप्तान ग्लैन मैक्सवेल के नेतृत्व वाली पंजाब की टीम अपने दूसरे गृहनगर में 10वें सीजन का आगाज करेगी लेकिन उसका सामना एक ऐसी टीम से होना है, जो पहले ही जीत का स्वाद चख चुकी है।

मैक्सवेल पंजाब के 10वें कप्तान हैं। वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं।

पुणे अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था। स्मिथ ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। दीपक चहार की जगह उनके भाई राहुल चहार को टीम में चुना गया है वहीं लेग स्पिनर एडम जाम्पा की जगह डेन क्रिस्टियन को अंतिम एकादश में जगह मिली है।

टीमें :

पंजाब : ग्लैन मैक्सवेल (कप्तान), हाशिम अमला, डेविड मिलर, मार्कस स्टोनिस, रिद्धिमान साहा, मोहित शर्मा, संदीप शर्मा, मनन वोहरा, अक्षर पटेल, स्वपनिल सिंह और टी.नटराजन।

पुणे : स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मयंक अग्रवाल, महेंद्र सिंह धौनी, मनोज तिवारी, रजत भाटिया, राहुल चहर, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, डेन क्रिस्टियन, इमरान ताहिर और अशोक डिंडा।

LIVE TV