
नई दिल्ली। भारत स्थित एक अग्रणी मैनपावर आउटसोसिर्ंग एवं हाउसकीपिंग कम्पनी-टेंडसेंटर फेसिलिटीज एण्ड टेक्निकल सर्विसेज टीएफटीएस ने दिल्ली में स्टेडियमों एवं खिलाड़ी स्थलों की साफ-सफाई और रखरखाव के लिए आईपीएल -2017 का हाउसकीपिंग अनुबंध हासिल किया है। आईपीएल-10 पांच अप्रैल 2017 से शुरू हो चुका है।
टेंडसेंटर फेसिलिटीज एण्ड टेक्निकल सर्विसेज (टीएफटीएस)को इसकी उत्कृष्ट गुणवत्ता की मैनपावर आउटसोसिर्ंग एवं हाउसकीपिंग सेवाओं के लिए जाना जाता है और इसका प्रबन्धन युवा एवं अनुभवी टीम के द्वारा किया जाता है।
टीएफटीएस के संस्थापक कर्नल आई एन मित्रा के अनुसार, ”पिछली बार भी हमने आईपीएल की हाउसकीपिंग का काम किया था। यह आसान नहीं था। इस साल हम एक बार फिर से हमारी युवा एवं ऊजार्वान टीम के साथ इस कामयाबी को हासिल करने के लिए तैयार हैं। टीएफटीएस की टीम पूरे जोरों-शोरों से काम की तैयारी में जुटी है।”
टीएफटीएस के डायरेक्टर कर्नल एम एल गुप्ता के अनुसार क्रिकेट स्थलों पर जीवंत, सक्रिय एवं स्पोर्टी वातावरण बनाने के लिए इसे साफ और हाइजीनिक बनाए रखना सबसे महत्वपूर्ण है। यह वातावरण हजारों दर्शकों के मूड एवं स्वास्थ्य को प्रभावित करता है, जो मैच देखने आते हैं। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान साफ-सफाई एवं रखरखाव के ऊंचे मानदंड अंतरराष्ट्रीय दर्शकों एवं प्रेस के समक्ष हमारे देश की सकारात्मक छवि प्रस्तुत करते हैं।