IPL-10 : पुणे और उनादकट को इतिहास रचने के लिए पार करना होगा ‘पांच’ का आंकड़ा

आईपीएल पर्पल कैपनई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के पास लीग का अंत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर करने का मौका है। साथ ही अगर वो इसमें सफल हो जाते है तो इस बार पुणे को इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता।

आईपीएल पर्पल कैप

इस समय आईपीएल के इस संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार के नाम हैं। वह 14 मैचों में 26 विकेट लेकर पर्पल कैप अपने पास रखे हुए हैं।

वहीं उनादकट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अभी तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं।

मुंबई इंडियंस और पुणे की टीमें रविवार को खिताबी भिडंत करेंगी। ऐसे में उनादकट के पास भुवनेश्वर को पछाड़ने का मौका होगा। अगर वह चार विकेट लेते हैं तो भुवनेश्वर की बराबरी पर आ जाएंगे जबिक पांच विकेट उन्हें भुवनेश्वर से आगे ले जाएंगे।

हैदराबाद की टीम इलिमिनेटर मैच हार कर खिताबी दौड़ से पहले ही बाहर हो गई है। वहीं फाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम मुंबई के दो गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। मिशेल मैक्लेघन 14 मैचों में 19 विकेट लेकर तीसरे और जसप्रीत बुमराह 15 मैचों में 18 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं।

LIVE TV