लीबिया में आईएस के साथ लड़ाई में 16 सैनिकों की मौत

आईएस के साथ संघर्षत्रिपोली। लीबिया के सिरते शहर में मंगलवार को आतंवादी संगठन आईएस के साथ संघर्ष में 16 सरकारी सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई और अन्य 60 घायल हो गए। मिसराता जिले के सेंट्रल हॉस्पिटल के माडिया अधिकारी अजीज इसा ने बताया, “संघर्ष में सरकार के 16 सैनिकों की मौत हो गई और 60 सैनिक घायल हो गए।”

आईएस के साथ संघर्ष

सरकारी सुरक्षाबलों के एक सैन्य सूत्र ने कहा कि पश्चिमी सिरते में आतंकवादियों और वायु सेना के बीच संघर्ष हुआ, जिसमें बड़ी मात्रा में हथियारों का इस्तेमाल हुआ। इसमें आईएस के दर्जनों लड़ाके मारे गए।

अस्पताल के मुताबिक, लीबिया की सरकार के सैनिकों और आईएस के बीच मई से जारी संघर्ष में सरकार के सैकड़ों सैनिकों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।

LIVE TV