आईएसएल : घर में लगातार चौथी जीत के साथ शीर्ष-4 में लौटी केरला ब्लास्टर्स

केरला ब्लास्टर्स कोच्चि। डकेस नाजोन और कप्तान एरॉन ह्यूज द्वारा दोनों हाफ में किए गए एक-एक गोल की मदद से केरला ब्लास्टर्स की टीम ने शुक्रवार को अपने घर में लगातार चौथी जीत दर्ज की। केरल ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए अपने 12वें दौर के मुकाबले में एफसी पुणे सिटी को 2-1 से मात दी। इसी के साथ वह हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की आठ टीमों की तालिका में शीर्ष-4 में वापस आ गया है।

केरल ने घर में अब तक छह मैचों से 13 अंक जुटाए हैं। घर में उसका एक मैच ड्रॉ रहा है और एक में हार मिली है। केरल ने 12 में से पांच मैचों में जीत हासिल की है। तीन मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि चार में उसे हार मिली है। इस लिहाज से देखा जाए तो केरल को घर से बाहर अब तक सिर्फ एक ही जीत मिली है।

दूसरी ओर, पुणे को 13 मैचों में छठी हार मिली है। इस हार ने उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका दिया है। अब उसके खाते में सिर्फ एक मैच है और यह मैच उसे हर हाल में जीतना होगा, लेकिन इसके बाद भी उसके प्लेऑफ में पहुंचने की गारंटी नहीं है। पुणे को चार मैचों में जीत मिली है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। उसके खाते में 15 अंक हैं और वह आठ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर खिसक गया है। इस मैच से पहले वह चौथे स्थान पर था।

केरल के लिए मैच का पहला गोल डकेस नाजोन ने सातवें मिनट में ही कर दिया था। नाजोन का यह सफल प्रयास पुणे की रक्षापंक्ति की नाकामी का नतीजा था। रावनन ने गोलकीपर एडेल बेटे को एक बैकपास देने का प्रयास किया लेकिन उस बैकपास में दम नहीं था। बाईं ओर से गेंद पर नजर गड़ाए नाजोन तेजी से वहां पहुंच गए और गेंद को अपने कब्जे में लेकर गौरमांगी सिंह को छकाते हुए उसे गोलपोस्ट में डाल दिया।

एक गोल से पिछड़ी पुणे की टीम ने बराबरी के प्रयास के दौरान कई हमले किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मध्यांतर तक केरल को 1-0 की बढ़त प्राप्त रही। मध्यांतर के बाद पुणे ने बराबरी और केरल ने अपनी बढ़त को दोगुनी करने का प्रयास आरम्भ किया। इस दिशा में सफलता केरल को मिली। 57वें मिनट में ह्यूज ने स्थानीय हीरो सीके विनीत के पास पर गोल करते हुए केरल को 2-0 से आगे कर दिया।

मेक्सिन स्ट्राइकर अनिबाल रोड्रिगेज ने रेगुलेशन टाइम खत्म होने के पांच मिनट बाद पुणे का खाता खोला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। रोड्रिगेज ने यह गोल जोसेफ क्रोउस के पास पर किया। पुणे ने दूसरे हाफ में कई अच्छे मौके गंवाए। रोड्रिगेज ने जिस अंदाज में अपने सामने आए मौके को भुनाया, उसी अंदाज में अगर उसके बाकी खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहे होते तो मैच का परिणाम कुछ और हो सकता था।

इस सीजन में पुणे और केरल के बीच इससे पहले पुणे में खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर छूटा था। उस मैच में सेड्रिक हेंगबार्ट (तीसरे मिनट) ने इस सीजन का सबसे तेज गोल किया था लेकिन पुणे ने 68वें मिनट में कप्तान मोहम्मद सिसोको के गोल की मदद से बराबरी करते हुए केरल को अंक बांटने पर मजबूर किया था।

LIVE TV