आइसक्रीम खाते ही इस 9 साल की बच्ची की हो गयी मौत, कारण जानकर आप छोड़ देंगे आइसक्रीम खाना…

स्पेन में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गई 9 साल की एक बच्ची की अचानक मौत हो गई। हैरान करने वाली बात यह है कि एक आइसक्रीम की वजह से उसकी मौत हो गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजॉर्ट में आइसक्रीम खाने के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी।

demo pic

उसे तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां उसे लाइफ सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि हबीबा चिश्ती नाम की लड़की अपने पिता वाजिद अजम चिश्ती, मां नादिया और दो भाई-बहनों के साथ स्पेन के कोस्टा डेल सोल में छुट्टियां बिताने गए थे।

जहां पहले दिन ही ये दुखद घटना घट गई, जिस दिन वो मिजास टाउन के बीच साइड रिजॉर्ट में पहुंचे थे।

हबीबा चिश्ती अपने माता-पिता और दोनों भाई-बहनों के साथ यहीं पास में ही मौजूद शॉपिंग सेंटर गई थी, जहां उसने आइसक्रीम खाई।

बीमारी के चलते मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर हुए जीएमसीएच में भर्ती, 48 घंटे की निगरानी में रहेंगे…

इसे खाते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद उसे मलागा के हॉस्पिटल में ले जाया गया था।

जहां डॉक्टर्स ने जानलेवा एलर्जिक रिएक्शन का शक जताया और ट्रीटमेंट शुरू किया।

हालांकि, उसकी हालत ऐसी हो गई कि उसे लाइफ सपोर्ट पर रखना पड़ा लेकिन फिर भी बच्ची ने दम तोड़ दिया।

LIVE TV