आंख में आंसुओं के साथ शहीद अभिनव को अंतिम विदाई, मिग-21 विमान क्रैश में हुई थी मौत

पंजाब के मोगा जिले के गांव लंगेआणा खुर्द में गुरुवार की रात वायुसेना का मिग-21 विमान क्रैश हो गया। इस हादसे में पायलट अभिनव चौधरी की मौत हो गई। वहीं भारतीय वायुसेना में स्क्वाड्रन लीडर रहे मेरठ के अभिनव चौधरी का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह करीब नौ बजे मेरठ के गंगा नगर स्थित गंगा सागर कॉलोनी में उनके घर पहुंचा। अभिनव चौधरी के पार्थिव शरीर को देखते ही उनके परिजनों और घर के आसपास के लोगों में आंसुओं का सैलाब बह चला।

बता दें कि मिग-21 विमान राजस्थान के सूरतगढ़ से ट्रेनिंग के लिए लुधियाना के जगरांव के पास शूटिंग रेंज पर आया था और वहां से अभ्यास के बाद विमान ने रात के समय वापस सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी। मोगा से कुछ दूरी पर पहुंचने पर पायलट को तकनीकी खराबी का अंदेशा हुआ।

अभिनव ने गांव लंगेआणा खुर्द और लंगेआणा पुराना के बीच रिहायशी क्षेत्र से करीब आधा किलोमीटर दूर खेतों में विमान उतारने की कोशिश की। उड़ते विमान में आग लगने के कारण पायलट अभिनव चौधरी ने अपनी जान बचाने के लिए विमान क्रैश होने से पहले जहाज से नीचे छलांग लगाई और पैराशूट खोलने की कोशिश की। लेकिन पैराशूट से वह उड़ नहीं पाए और जमीन पर गर्दन के बल जा गिरे जिससे उनकी मौत हो गई।

LIVE TV