
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा था. शुक्रवार को हुई चर्चा में भी राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री से कुछ सवाल किए लेकिन एक बार फिर सदन में उन्होंने अपने साथी नेताओं को आंख मारी, जो फोटो काफी वायरल हो रही है.
रक्षा मंत्री ने कांग्रेस से आरोपों का सिलसिलेवार तरीके से जवाब दिया और इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की उस प्रेस कॉन्फ्रेंस का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने रक्षा मंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया था. इसके अलावा रक्षा मंत्री ने फ्रांस के राष्ट्रपति से राहुल गांधी की बातचीत के सबूत भी सदन में मांगे.
कश्मीरी संघर्ष को वैश्विक आतंक से जोड़ने की कोशिश : गिलानी
रक्षा मंत्री के जवाब पर AIADMK के सांसद थंबीदुरई जब कुछ काउंटर सवाल कर रहे थे, तब राहुल गांधी मेज पीटते और उसके बाद अपने साथी सांसदों की ओर आंख मारते देखे गए.